Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

0
56
Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
मुख्यवक्ता को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | आज समाज नेटवर्क । अंबाला । पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबाला के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चित्रकला प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबाला संस्था के द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्यातिथि परवीन चीफ जुडिशल मेजिस्ट्रेट कम सेक्रेटरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबाला थे।

उन्होने बताया कि विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस प्रतिवर्ष 17 जुलाई को मनाया जाता है। जो न्याय, उत्तरदायित्व और मानवाधिकारों की सार्वभौमिक भावना का उत्सव है। भारत का संविधान समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने की वकालत करता है और समान अवसर के आधार पर न्याय को बढ़ावा देता है । इसी के तहत में 1987 में, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया, जो 9 नवंबर 1995 को लागू हुआ । इस अधिनियम के तहत नैशनल लिगल सर्विस अथॉरिटी आॅफ इंडिया का गठन किया गया ।

इसमें राष्ट्रीय व राज्य स्तर के साथ साथ जिले में विधिक सेवा कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रत्येक जिले में जिला न्यायालय परिसर में स्थित है और संबंधित जिले के जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में होता है।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने अपने वक्तव में बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त और सक्षम कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए काम करता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय से वंचित न रहे।

इस अवसर पर अनमोल जैन, अरविंद जैन ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के मूल मन्त्र बताए कि कड़ी मेहनत और लगन से सफलता को हासिल किया जा सकता है। चित्रकला प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा पुस्कृत किया गया। इस दौरान पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रथम रिया, द्वितीय प्रांजल, तृतीय दिती, पेंटिंग प्रतियोगिता प्रथम वैष्णवी, द्वितीय आरुषि, तृतीय वंशिका रही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम गौरवी, द्वितीय निष्ठा, तृतीय गार्गी रही।

Ambala News : डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेलों में जीते विभिन्न पदक