Ambala News : परशुराम नगर जमीन मामले में मेयर शैलजा संदीप सचदेवा को मिली शिकायतें, कार्रवाई के दिए आदेश

0
173
Mayor Shailja Sandeep Sachdeva received complaints in Parshuram Nagar land case, ordered action

(Ambala News) हरप्रीत सिंह। अंबाला : नगर निगम कार्यालय में मेयर शैलजा सचदेवा की तरफ से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए मेयर कार्यालय से मोहित वालिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से मेयर शैलजा संदीप सचदेवा को शिकायतें मिल रही थी कि परशुराम नगर में जैन स्कूल की जमीन की खरीद फरोख्त में अनियमितताएं बरती गई हैं। वहीं 30 अप्रैल को मेयर कार्यालय में दो अलग-अलग शिकायतें भी इस बारे दी गई। जिसमें बताया गया कि इस जमीन के खरीद फरोख्त के मामले में नगर निगम के नियमों के साथ-साथ रजिस्टार ऑफ सोसायटी के नियमों की भी उल्लंघना हुई है। इसके साथ ही इस जमीन के लिए बनाई गई प्रॉपर्टी आईडी से भी छेड़छाड़ की गई है। जिसमें कुछ नगर निगम के अधिकारी भी संलिप्त बताए गए हैं।

जिसके चलते मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने आई हुई इन शिकायतों को कार्यवाही के लिए नगर निगम कमिश्नर के पास भेज दिया है और उन्हें इन दोनों ही शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। यदि कोई भी नगर निगम का अवसर इस तरह के कार्य में संलिप्त पाया जाता है और इस जमीन का सौदा करवाने में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार सामने आता है तो नगर निगम कमिश्नर को सीधे आदेश है कि मामले को एसपी अंबाला तक कागजों सहित पहुंचाकर मामले पर शिकायत दर्ज करके कार्रवाई करवाई जाए। यदि नगर निगम के कुछ अधिकारी उन अप्रूव्ड प्रॉपर्टी आईडी को अप्रूव्ड प्रॉपर्टी आईडी में मर्ज करके इस पुरी जमीन का अप्रूव्ड दिखाने में संलिप्त है, उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी।