Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

0
159
Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण करते मुख्यातिथि।

Ambala News | अंबाला। मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्यालय की छात्रा जैस्मीन कौर को ध्वजारोहण करने का  सम्मान प्राप्त हुआ । विदित रहे प्राचार्य राधारमण सूरी ने यह निर्णय लिया था कि इस बार दसवीं कक्षा में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ध्वजारोहण का अवसर दिया जाएगा। जैस्मिन व उसके पिताजी ने इस सम्मान के लिए विद्यालय वी सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।

और कहा कि इस तरह के निर्णय से विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में और अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा मिलती है। ध्वजारोहण के बाद डॉ सूरी ने यह विश्वास दिलाया कि डीएवी के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में  सकारात्मक योगदान देते रहेंगे। शिक्षकों ने ध्वजारोहण के बाद कविताओं और गीतों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : नारायणगढ़ अनाज मंडी में एसडीएम यश जालुका ने किया ध्वजारोहण और परेड की ली सलामी