Ambala News : आईजीपी पंकज नैन ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए

0
80
Ambala News : आईजीपी पंकज नैन ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए
Ambala News : आईजीपी पंकज नैन ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए

Ambala News| आज समाज नेटवर्क | अंबाला । पुलिस महानिरीक्षक, अंबाला मंडल पंकज नैन द्वारा 15 जुलाई को कार्यालय में जिला यमुनानगर व कुरुक्षेत्र के समस्त सीआईए प्रभारियों, प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल एवं समस्त सुरक्षा एजेन्टों से बातचीत कर जिला यमुनानगर व कुरुक्षेत्र में हिंसक अपराध की घटनाओं से निपटने के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की । समीक्षा के उपरान्त निम्नलिखित निर्देश दिये गये ।

  1. सभी सुरक्षा एजेंटों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बनाए गए 100-100 पुलिस मित्रों से मिलकर अपराध व अपराधियों बारे जानकारी एकत्रित करें। पुलिस विभाग को उपयोगी जानकारी देने वाले पुलिस मित्रों को उचित इनाम दिलवाया जाए ।
  2. प्रबंधक थाना की तर्ज पर सभी सीआईए प्रभारियों व प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल को भी 100-100 पुलिस मित्र बनाने के निर्देश दिए गए ।
  3. थाना प्रबंधको द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे के लिए चिन्हित स्थानों पर जल्द से जल्द उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।
  4. प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र को नशामुक्त अभियान के तहत गठित नशा मुक्ति टीम के साथ नशा प्रभावित गांवों और वार्डों का दौरा करने तथा नशा तस्करों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

इसके अलावा, उपरोक्त पुलिस कर्मियों को अपने सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए गए ताकि अपराध/अपराधियों के बारे में अधिक से अधिक सूचना एकत्रित कर उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जा सके ।
पुलिस महानिरिक्षक अम्बाला मंडल पंकज नैन ने यह भी कहा कि अम्बाला मंडल में कुल 3088 पुलिस मित्र बनाए गए है, जिनमें जिला अंबाला से 1301, कुरुक्षेत्र से 1174 व जिला यमुनानगर से 613 शामिल है।

उपरोक्त पुलिस मित्रों की सहायता से कुल 3 केस भी ट्रेस आउट किए जा चुके हैं । भविष्य में भी अम्बाला मण्डल में यदि कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से पुलिस मित्र बनना चाहता है तो जिला अम्बाला में सुरक्षा प्रभारी मोबाईल नम्बर 97299-90112, जिला कुरुक्षेत्र में सुरक्षा प्रभारी मोबाईल 70567-00109 व जिला यमुनानगर में सुरक्षा प्रभारी मोबाईल 88180-00112 पर सम्पर्क कर सकता है।

इसके अतिरिक्त संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी के लिए अम्बाला मंडल में कुल 82 नए सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए गए है, जिनमें जिला अम्बाला व कुरुक्षेत्र में 32-32 तथा जिला यमुनानगर में 18 कैमरे लगाए गए हैं।

Ambala News : आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाड़ा में जनजागरूकता शिविर का किया आयोजन