Ambala News : दीपक कन्फेक्शनरी के मालिक मुकेश मदान जी जाते-जाते दो लोगों को दे गए नई जिंदगी

0
226
Deepak Confectionery owner Mukesh Madan Ji gave a new life to two people before leaving

(Ambala News) अंबाला सिटी। अंबाला शहर के रहने वाले मुकेश मदान जी जाते-जाते दो लोगों को नई जिंदगी दे गए। परिवार ने उनकी आंखें नेत्र बैंक को दान में दी। जिससे दो लोगों को रोशनी मिलेगी और नई जिंदगी मिलेगी। उनके परिवार से बेटे हितांशु मदान, बहू गरिमा मदान, बेटे गौरव मदान, भतीजे दीपक मदान, पत्नी मोना मदान, भाई राजेश मदान, भाभी नीरू मदान, बहन रोमा अरोड़ा, जीजा अशोक अरोड़ा ने बताया कि हम मुकेश जी को तो नहीं बचा पाए, लेकिन हमने उनकी आंखों को बचा लिया है।

अंबाला के प्रसिद्ध समाजसेवी सतनाम नागपाल (94169-55732) ने बताया कि दो चुटकी राख या दो बंधुओं को आंख यह फैसला आपका है – जिन दो लोगों को आंखें लगाई जाती हैं उनके व उनके परिवार को एक नई जिंदगी मिलती है। उन्होंने बताया कि वह बॉडी डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन, आई डोनेशन में हर समय समाज सेवा में तैयार रहते हैं।