Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2025 (क्लस्टर लेवल) का हुआ आगाज

0
56
Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2025 (क्लस्टर लेवल) का हुआ आगाज
प्रतिभागियों के साथ मुख्यातिथि।

Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। पुलिस डी. ए. वी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर में 12-07-2025 (शनिवार) को डी. ए. वी. नेशनल स्पोर्ट्स टूनार्मेंट – 2025 ( क्लस्टर लेवल ) का आगाज हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जस्टिस प्रीतमपाल (उप-प्रधान डी. ए. वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी , नई दिल्ली) ने की । उन्होने अपने वक्तव्य में बताया कि खेल बच्चों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है।

खेलों से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास तो होता ही है और साथ ही उनकों जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक उद्देश्य भी मिल जाता है। जो बच्चे खेल को अपना लक्ष्य मानकर आगे बढ़ते है वह अपने देश का , समाज का तथा अपने माता पिता का नाम रौशन करते है। उन्होंने सभी विजेता बच्चों को मैडल जीतने पर बधाई दी ।

स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बताया कि यह प्रतियोगिता डी.ए.वी. संस्थाओं के प्रधान आर्य रतन पदमश्री डॉ. पूनम सूरी जी के मार्गदर्शन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये देशभर में कराई जाती है। इसमें करीब 13 डी. ए. वी स्कूलों के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

इसमें बॉयज और गर्ल्स के व-14, व-17, व-19 आयु वर्ग के कंपीटिशन हुए । इस गेम्स मे जो खिलाड़ी विजेता रहे है वो आगे जोनल लेवल पर इस जोन का प्रतिनिधित्व करेंगें। आज के इस टूनार्मेंट में लॉन टेनिस , नेट बॉल, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग , कराटे और वुशु के मुकाबले हुए।

Ambala News : एसपी अजीत सिंह शेखावत ने क्राइम रिव्यू मीटिंग के दौरान अपराधियों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश