Ambala News : सीएम ने किया ऐलान : अंबाला में करोड़ों रुपए से होंगे विकास कार्य

0
60
CM announced Development work will be done in Ambala with crores of rupees
  • जल वितरण योजना के विस्तारीकरण के लिए की 145 करोड़ रुपये की घोषणा
  • सेक्टर 24 अंबाला शहर में 40 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा 9 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • एसवाईएल के दोनों ओर क्षतिग्रस्त पैच की मरम्मत के लिए 60 करोड़ रुपये की घोषणा

(Ambala News) अंबाला। सीएम ने अंबालावासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए आज 73 करोड़ रुपए की लागत की 9 परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया। इनमें 26 करोड़ 49 लाख रुपए लागत की 4 परियोजनाओं का उदघाटन और 46 करोड़ 34 लाख रुपए लागत की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। वहीं अंबाला शहर में जल वितरण योजना के विस्तारीकरण के लिए 145 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही, सेक्टर 24 अंबाला शहर में 9 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए 40 करोड़ रुपये तथा एसवाईएल के दोनों ओर क्षतिग्रस्त पैच की मरम्मत के लिए 60 करोड़ रुपये की घोषणा की।

सीएम ने अंबाला को इन योजनाओं की दी सौगात

  1. सेक्टर-10 स्पोर्टस स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनावाया जाएगा।
  2. नग्गल पीएचसी में 4 करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त ब्लॉक बनाया जाएगा।
  3. शहर की मोटर मार्केट को किसी और जगह स्थानांतरित किया जाएगा।
  4. अंबाला शहर में नया फायर स्टेशन बनाया जाएगा।
  5. शहर में डॉक्टरों के लिए रिहायशी मकान बनाए जाएंगे। जिसके लिए सीएम ने 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
  6. धूलकोट परिसर में कर्मचारियों के लिए केंद्रीयकृत कार्यालय—अवासीय सुविधाओं युक्त बनाया जाएगा।
  7. नन्यौला माइनर के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
  8. मनमोहन नगर ड्रेन को 10 करोड़ रुपए से पक्का किया जाएगा।
  9. मॉडल टाउन ड्रेन के मथुरा नगरी, पुलिस लाइन, प्रेम नगर, विकास विहार, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर, जंडली, सेक्टर 9,10 और जलबेड़ा भागों को पक्का करने के लिए 35 करोड़ रुपये की घोषणा की।
  10. गांव कावंला में 2 एमएलडी एसटीपी के लिए 1.61 करोड़ रुपये तथा उपायुक्त कार्यालय कैंपस अंबाला में जलभराव की समस्या से स्टॉर्म वॉटर डिस्पोजल के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपये की घोषणा की।
  11. पुराना दिल्ली रोड नाले को बरसाती पानी की निकासी के लिए पक्का करवाने के लिए 12 करोड़ रुपये की घोषणा की।

इन सड़कों की होगी मरम्मत

  1. 91.45 किलोमीटर की 56 सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी।
  2. 81.86 किलोमीटर की 53 सड़कों की 45.25 करोड़ से मरम्मत होगी।
  3. 25.61 किलोमीटर की 6 सड़कें 11 करोड़ 1 लाख से ठीक होंगी।
  4. मटेडी शेखां- नन्यौला सड़क 42 करोड़ रुपए से चौड़ी होगी।
  5. ओल्ड एनएच—65 के सड़क (अंबाला के भाग) के सुदृढ़ीकरण के लिए 8 करोड़ रुपये की घोषणा की।
  6. अंबाला विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की घोषणा की।
  7. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बजट में घोषणा की है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए हर जिला स्तर पर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिला अस्पताल होगा, जहाँ हर व्यक्ति को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार तीन गुणा गति से प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

Ambala News :  तीज नारी शक्ति के सम्मान और आपसी प्रेम का प्रतीक : सीएम