Ambala News : स्वच्छता अभियान के तहत 15 अगस्त तक आरंभ किया गया सफाई अभियान

0
202
Ambala News : स्वच्छता अभियान के तहत 15 अगस्त तक आरंभ किया गया सफाई अभियान
जानकारी देते हुए।

Ambala News | अंबाला। जिला अंबाला में सरकार की हिदायतों के अनुसार विशेष स्वच्छता अभियान के तहत 19 जुलाई से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान की गतिविधियां चलाई जा रही है। जिसमें खंड अंबाला वन की ग्राम पंचायत कंगवाल कोंकपुर और मर्दों साहिब में गलियों नालियों सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थानों की साफ सफाई करवाई गई। जिसमें सरपंच पंच और खंड समन्वयक व गांव के लोग शामिल हुए ।

इसमें सफाई कर्मचारी आंगनबाड़ी वर्कर आशा वर्कर और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को कूड़ा कचरा कूड़ेदान में डालने के लिए और प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने बारे जागरूक किया गया और प्लास्टिक पॉलिथीन की जगह झूठ के थैले और कपड़े के थैले इस्तेमाल करने वाले लोगों को बताया गया। लोगों को अपने आसपास के वातावरण को भी साफ करने के लिए बताया गया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी विद्या स्कूल में कक्षा चौथी के विद्यार्थियों द्वारा अलादीन और उसका जादुई चिराग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम