Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। नगराधीश अभिषेक गर्ग ने कहा कि सभी अधिकारी समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से ले और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करवाना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य लोगों की समस्याओ का शीघ्र समाधान करना है, सभी अधिकारी इसी ध्येय के साथ कार्य करें।
नगराधीश वीरवार को उपायुक्त कार्यालय मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहें थे। नगराधीश ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रार्थियो की समस्याओं को मार्क करते हुए उनका जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का अविलम्ब समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता मे है।
सभी विभाग आमजन की समस्याओं के निदान हेतु प्राथमिकता से कार्य करें। इस कार्य किसी भी तरह की अनावश्यक देरी या लापरवाही न बरती जाएं। इस दौरान समाधान शिविर में आमजन द्वारा कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनका नगराधीश ने जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन मे जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजें से 12 बजें तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। इस मौके पर डीएसपी विजय कुमार, एसडीओ बिजली विभाग जोगिंद्र, जेई पीडब्ल्यूडी सिद्धार्थ, जिला समाज कल्याण से अवतार सिंह के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
Ambala News : वायु रक्षा आर्मी प्राइमरी स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित