Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के नर्सरी विंग में ब्लू डे धूमधाम से मनाया

0
201
Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के नर्सरी विंग में ब्लू डे धूमधाम से मनाया

Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर के नर्सरी विंग में ब्लू डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी बच्चें ब्लू ड्रैस पहन कर आये थे, जिसमें वे बहुत ही सुंदर लग रहे थे। इस अवसर पर बच्चे ब्लू कलर के अलग-अलग आब्जेक्ट बना कर लाए, जिसमें डॉलफिन फिश, काईट, बैलून, बटरफ्लाई, वेल, बोट, बादल, रेन ड्रॉप प्रमुख थे। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

इस अवसर पर नर्सरी क्लास के बच्चों ने बहुत सुंदर डांस की प्रस्तुति दी और कुछ बच्चों ने कविता के माध्यम से ब्लू आब्जेक्ट्स को दशार्या । तो वही एल के जी के बच्चों ने वाटरसाइकिल के विषय में डांस के माध्यम से बताया कि कैसे पानी भाप बनता है उन्होंने डांस के माध्यम से बताया, बारिश कैसे होती है ।

तो वहीं यूकेजी के बच्चों ने अलग-अलग सोंग्स पर नृत्य करके सब का मनमोह लिया बच्चों ने इस कार्यक्रम को बहुत इंजॉय किया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बच्चों द्वारा बनाए ब्लू कलर के आॅब्जेक्ट और उनके द्वारा प्रस्तुत डांस और कविता की सरहाना की और बच्चे हमेशा ऐसे ही हंसते खिलखिलाते रहें यह आशीर्वाद दिया।

Ambala News : डीईईओ सुधीर कालड़ा ने वीटा द्वारा विद्यालयों में दिए जा रहे दूध के पैकेट्स की औचक जांच की