Ambala news : भारत विकास परिषद् सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

0
194
ambala

Ambala news, अंबाला। भारत विकास परिषद द्वारा कैंटोनमेंट बोर्ड हाई स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन। कार्यक्रम की शुरूआत में स्कूल द्वारा सदस्यों का स्वागत किया ेसचिव नरेश मुदगल ,प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र दुरेजा ने अपने अपने प्रेरक विचार रखे परिषद की कार्यविधि के बारे में बताया तथा गुरु शिष्य के बीच मधुर सम्बन्ध को महत्व दिया। शाखा द्वारा “भारत को जानो” की पुस्तक की एक प्रति स्कूल के प्रधानाचार्य सुनीता भारद्वाज को को भेंट की गई।

पांचवी कक्षा की शिवानी सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान नितिन को दिया गया। इन दोनों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। सदस्य विकास गुप्ता ने बच्चों को बुराइयों से दूर रहने व किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ दिलवाई ,बच्चो द्वारा पुष्प देकर अपने शिक्षकों का अभिवादन करने के लिए प्रेरित किया शाखा द्वारा स्कूल प्रशासन का सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद किया गया इस अवसर पर संगठन सचिव राजेश गुप्ता व अंशुल गुप्ता की गौरवमई उपस्तिथि रही ेराष्ट्रगान के साथ प्रकल्प पूर्ण हुआ।