Ambala News : 15 साल से ट्राई साइकिल पर कांवड़ यात्रा करने वाले बठिंडा के बाबा सदरपुरी अंबाला सिटी पहुंचे 

0
65
Ambala News : 15 साल से ट्राई साइकिल पर कांवड़ यात्रा करने वाले बठिंडा के बाबा सदरपुरी अंबाला सिटी पहुंचे 
Ambala News : 15 साल से ट्राई साइकिल पर कांवड़ यात्रा करने वाले बठिंडा के बाबा सदरपुरी अंबाला सिटी पहुंचे 

Ambala News | अंबाला। अंबाला शहर के हरि पैलेस मोड़ पर लगाए गए कांवड़ शिविर में दिव्यांग बाबा सदरपुरी पहुंचे। यहां पर विश्राम करते हुए उन्होंने बताया कि वह नई बस्ती, बठिंडा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 15 सालों से लगातार ट्राईसाइकिल पर कांवड़ यात्रा करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर बठिंडा जा रहे हैं और 22 जुलाई को वह बठिंडा पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में जगह-जगह कांवड़ियों के ठहरने के लिए शिविर बनाए गए हैं। आज अंबाला पहुंचने पर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें देखकर युवा भी कांवड़ यात्रा जाने के लिए प्रेरित होते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हर साल उनके साथ कई युवा हरिद्वार से जल लेने के लिए जाते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी को नशों से दूर होकर भगवान के नाम से जुड़ना चाहिए, जिससे जीवन सफल हो सके।

Ambala News : 3 बच्चों के पिता बोह के जसपाल ने सिटी रेलवे स्टेशन पर फंदा लगा की आत्महत्या