Amarnath Yatra-2025 Today Update, (आज समाज), जम्मू/श्रीनगर: बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ तीर्थयात्रियों का आना-जाना लगातार जारी है। जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से आज अलसुबह 7,049 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना हुआ। अधिकारियों के मुताबिक यह 12वां जत्था है, जो दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुआ है।
1,423 महिलाएं, 31 बच्चे और 136 साधु व साध्वियां शामिल
अधिकारियों ने बताया कि 12वें जत्थे में 1,423 महिलाएं, 31 बच्चे और 136 साधु व साध्वियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में यह जत्था जम्मू स्थित भगवती नगर शिविर से 148 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। वहीं 138 वाहनों के जरिये पहला सुरक्षा काफिला 2,891 यात्रियों को लेकर सुबह 3.30 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ, जबकि 148 वाहनों का दूसरा सुरक्षा काफिला 4,158 यात्रियों को लेकर सुबह 4.20 बजे नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
9 अगस्त को संपन्न होगी पवित्र यात्रा
3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार के साथ समाप्त होगी। पिछले 10 दिनों में लगभग 1.83 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
आज दो लाख को पार कर सकता है तीर्थयात्रियों का आंकड़ा
अधिकारियों ने कहा, हमें उम्मीद है कि आज यह आंकड़ा दो लाख को पार कर जाएगा क्योंकि यात्रा सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। गुरुवार को पहलगाम में ‘छड़ी मुबारक’ (भगवान शिव की पवित्र गदा) का भूमि पूजन किया गया। छड़ी मुबारक के एकमात्र संरक्षक महंत स्वामी दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में साधुओं के एक समूह द्वारा श्रीनगर स्थित दशनामी अखाड़ा भवन से पहलगाम तक छड़ी मुबारक को ले जाया गया। छड़ी मुबारक 9 अगस्त को पवित्र गुफा मंदिर पहुंचेगी, जहां यात्रा आधिकारिक रूप से संपन्न होगी।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra-2025: 6,482 श्रद्धालुओं का 10वां जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर रवाना