Haryana News: हरियाणा में एक ही पोर्टल पर मिलेंगी सभी मेडिकल काउंसिल

0
146
Haryana News: हरियाणा में एक ही पोर्टल पर मिलेंगी सभी मेडिकल काउंसिल
Haryana News: हरियाणा में एक ही पोर्टल पर मिलेंगी सभी मेडिकल काउंसिल

हारट्रोन की मदद से सरकार तैयार करा रही पोर्टल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में अब सभी स्वास्थ्य संबंधी काउंसिल मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, आयुष, फार्मेसी, फिजियोधीरेपी और होम्योपैथी एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। इसके लिए सरकार एक पोर्टल तैयार करवा रही है। पोर्टल हारट्रोन की मदद से तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल से मिले सुझावों के बाद महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग हरियाणा डॉ. मनीष बंसल को निगरानी में पोर्टल विकसित किया जा रहा है। जल्द ही पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन, प्रमाण-पत्र जारी करना और अन्य जरूरी सेवाएं पूरी तरह आॅनलाइन उपलब्ध होंगी।

15 अगस्त पर शुरू की जा सकती है सुविधा

सरकार इस पोर्टल की शुरूआत 15 अगस्त पर कर सकती है। इसके शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा के आवेदकों को होगा। उन्हें बिना किसी देरी के सेवाओं का लाभ मिलेगा। ये प्रक्रिया न केवल पेपरलेस होगी बल्कि आवेदकों को डीजी लॉकर सर्टिफिकेट जैसी सुविधा प्रदान करने में भी कारगर साबित होगी।

ये भी पढ़ें : 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया राम रहीम