Punjab Weather Update : पंजाब में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट

0
97
Punjab Weather Update : पंजाब में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट
Punjab Weather Update : पंजाब में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पहाड़ों में बारिश बड़ा सकती है परेशानी

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : मानसून पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में पूरी तरह से सक्रिय है। पहाड़ी राज्यों में जहां भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं प्रदेश में भी अगले कुछ दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। भारतीय मौसम विभाग की चंडीगढ़ शाखा के अनुसार प्रदेश में बुधवार से भारी बारिश का दौर शुरू होगा जो कम से कम तीन से चार दिन तक जारी रहेगा।

इसके साथ ही पंजाब में आज बारिश को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी यही स्थिति रहने की उम्मीद है। दूसरी तरफ पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते पंजाब में आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है। क्योंकि यदि पहाड़ों में बारिश जारी रही तो सभी डैमों का जलस्तर बढ़ जाएगा। यदि किसी भी डैम के गेट खोले जाते हैं तो पानी सीधा पंजाब पर मार करेगा।

बारिश के चलते सामान्य तापमान में आई कमी

रविवार को हुई बारिश के बाद राज्य का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल मानसून सीजन में पूरे राज्य में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार सुबह तक राज्य में 3.5 एमएम बारिश हुई। वहीं, रविवार दोपहर तक कई जिलों में बारिश हुई। जिससे राज्य के अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की कमी आई है, जिसके बाद राज्य का अधिकतम औसत तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम दर्ज किया गया। बठिंडा सबसे गर्म शहर रहा, जहां 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

आज 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

आज पंजाब के 10 जिलों, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर में बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा अन्य पूरे राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को ये अलर्ट पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर व होशियारपुर तक सीमित रहेगा। जबकि यलो अलर्ट तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली व फतेहगढ़ साहिब के लिए जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाएंगे : मान