Haryana News: हरियाणा में एयरबेस पर हमला के बाद सिरसा-हिसार में अलर्ट, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

0
164
Haryana News: हरियाणा में एयरबेस पर हमला के बाद सिरसा-हिसार में अलर्ट, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
Haryana News: हरियाणा में एयरबेस पर हमला के बाद सिरसा-हिसार में अलर्ट, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

पंजाब जाने वाली बसें बंद, 6 ट्रेनें भी की रद्द
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: गत रात्रि पाकिस्तान की ओर से सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन पर मिसाइल दागी गई, लेकिन टारगेट तक पहुंचने से पहले ही भारतीय सेना के एयर डिफेंस ने इसे नष्ट कर दिया। 16 किलोमीटर के दायरे में मिसाइल के टुकडे मिले। जिसे ग्रामीणों ने उठाकर पुलिस की गाड़ी में लाद दिया। इस हमले में सिरसा एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से सिरसा और हिसार में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा में हमले के बाद सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सीएम नायब सैनी सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे है। इससे पहले सिरसा में गिरी मिसाइल को ग्रामीणों ने उठाकर पुलिस की गाड़ी में लाद दिया।

2 कंट्रोल रूम बनाए

सिरसा में भी 2 कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं। इसके नंबर 01666-248882 और 01666-247251 व 01666-248101 हैं। सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं हिसार में तीन अस्पतालों में बर्न वार्ड बना दिए हैं। पंजाब के बॉर्डर इलाकों के लिए हरियाणा की बस सेवाएं रद्द की गई है। इनमें अमृतसर, बठिंडा, पठानकोट, फिरोजपुर, फरीदकोट, जम्मू और कटरा के लिए हरियाणा की बस सेवाएं फिलहाल रोकी गई है। इसके अलावा हरियाणा होकर बठिंडा, लुधियाना, अंबाला और राजस्थान के श्री गंगानगर जाने वाली 6 ट्रेनें रद्द की गई है।

ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी

सिरसा में एयरफोर्स स्टेशन पर पाकिस्तानी हमले के बाद ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। डीसी ने अपील की कि अगर आपके नजदीक ड्रोन या अन्य कोई संदिग्ध वस्तु उड़ती दिखाई देती है या इन्हें कोई व्यक्ति उड़ाता दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। सूचना देने वाले नागरिक को जिला प्रशासन द्वारा नकद राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा।

अंबाला, पंचकूला और पानीपत में डेली रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट

अंबाला, पंचकूला और पानीपत में डेली रात 8 से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट कर दिया गया है। गुरुग्राम में सभी रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन को बेसमेंट में शेल्टर बनाने को कहा गया है। आरपीएफ की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की जांच की। इसके साथ ही अलर्ट के मद्देनजर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की भी जांच की गई।

शादी समारोहों में कम रखी जाए रोशनी

जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की कि शादी समारोहों में रोशनी कम रखी जाए। ब्लैकआउट के दौरान सायरन नहीं बजाया जाएगा। रात 8 बजे अपने घरों की लाइटें बंद कर दें। एसी, पंखे या कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : तनाव कम करके सीधे बातचीत से मसला सुलझाने के उपाय तलाशें भारत-पाक