Hisar News: हिसार में सड़क हादसे में एयरफोर्स के जवान की मौत

0
152
Hisar News: हिसार में सड़क हादसे में एयरफोर्स के जवान की मौत
Hisar News: हिसार में सड़क हादसे में एयरफोर्स के जवान की मौत

छुट्टी पर घर आया हुआ था लुहारी राघो का रहने वाला कमल
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में आज सड़क हादसे में एक एयरफोर्स के जवान की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार हिसार के गांव लुहारी राघो निवासी कमल जोकि एयरफोर्स में नौकरी करता है। कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।

बुधवार को वह बाइक पर सवार होकर कहीं काम से जा रहा था। जब वह मोठ और गढ़ी के बीच पहुंचा तो ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। ग्रामीणों उसे हांसी के समान अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने से मृत घोषित कर दिया।

पिता की कई वर्ष पहले हो चुकी मौत

कमल के पिता की कई वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। और अपने माता-पिता की इकलौती संतान कमल के परिवार में अब उसकी माता है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : पड़ोसी राज्यों के बीच जल विवाद नहीं होना चाहिए : हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें : भारत ने पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने तबाह किए, कई आतंकी ढेर