Accused Arrested for Claim Fake Bill: फर्जी बिल क्लेम करने का आरोपित सेवानिवृत कर्मी गिरफ्तार

0
55
Accused Arrested for Claim Fake Bill
Accused Arrested for Claim Fake Bill
  • फर्जी बिल प्रस्तुत कर 45 हजार 485 रुपये हडपने का आरोप

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Accused Arrested for Claim Fake Bill: शहर थाना नरवाना पुलिस ने फर्जी बिल प्रस्तुत कर 45 हजार 485 रुपये हडपने के आरोपित सिंचाई विभाग के सेवानिवृत उपअधीक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

हिसार के अस्पताल के बिल कर पेश किए

सिंचाई विभाग के एक्सईएन सौरभ सिंह ने गत 16 जून को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि सिंचाई विभाग में गांव ढाकल निवासी कर्मबीर उप अधीक्षक के पद पर कार्यरत था। जो अब सेवानिवृत हो चुका है। आरोपित ने इलाज के लिए हिसार के एक अस्पताल के बिल कर पेश किए। जिनकी एवज में आरोपित ने बिल पास करवाते हुए विभाग से 45 हजार 485 रुपये प्राप्त कर लिए। जब मेडिकल बिलों की जांच हुई तो वह फर्जी पाए गए।

आरोपित को नोटिस जारी किया Accused Arrested for Claim Fake Bill

जिस पर आरोपित उप अधीक्षक कर्मबीर को नोटिस जारी किया गया। आरोपित ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही फर्जी बिलो की एवज में ली गई राशि को वापस विभाग को लौटाया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन की शिकायत पर सेवानिवृत उप अधीक्षक कर्मबीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित कर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई