Punjab News : आप सरकार लोगों को गुमराह कर रही : सुनील जाखड़

0
75
Punjab News : आप सरकार लोगों को गुमराह कर रही : सुनील जाखड़
Punjab News : आप सरकार लोगों को गुमराह कर रही : सुनील जाखड़

कहा, किसानों को झूठा लालच देकर हथियाई जा रही जमीन

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक बार फिर से पंजाब की आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार लोगों को पूरी तरह से गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को चार गुना मुनाफे का झूठा लालच देकर किसानों की जमीन हथियाई जा रही है। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लाई गई लैंड पूलिंग पालिसी को एक पोंजी स्कीम / चिट फंड स्कीम बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार लोगों को गुमराह कर रही है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा राज्य अध्यक्ष ने कहा कि यह स्कीम पंजाब को लूटने के इरादे से तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के लोग गलत बयानी कर रहे हैं कि किसान से उसकी जमीन छीनी नहीं जाएगी, लेकिन जिस जमीन का नोटिफिकेशन हो गया, वह जमीन तो अब किसान बेच भी नहीं सकता।

पंजाब के लोगों से हो रही लूट का जिम्मेदार सीएम

जब कोई मालिक अपनी जमीन बेच नहीं सकता, तो क्या यह उसके अधिकारों का हनन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक चिट फंड स्कीम जैसी योजना है, जिसका उद्देश्य अपने चहेते रियल एस्टेट के लोगों के माध्यम से कमीशनखोरी करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को सावधान करते हुए कहा कि क्योंकि वे संवैधानिक पदों पर हैं और पंजाब के लोगों की हुई लूट के लिए उनकी जवाबदेही तय होनी है।

केजरीवाल के मनोरंजन में व्यस्त मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए जाखड़ ने कहा सीएम इन दिनों कुछ खास ध्यान नहीं देते। वे आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का मनोरंजन करने में व्यस्त रहते हैं। जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से अपना बोरिया-बिस्तर समेटा है और पंजाब आकर बस गए हैं, तब से पंजाब सरकार कैबिनेट की बैठक कहां होती हैं? मुख्यमंत्री आवास पर। इतना ही नहीं कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया करते हैं। जाखड़ ने कहा कि हालात यह हैं कि मुख्यमंत्री की कुर्सी को ही साइड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में प्रदूषण कम करने की सरकार की कवायद