डेढ़ किलोमीटर दूर मिला शव
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में नहर में नहाने के लिए गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसा करनाल के मूनक हेड पर दिल्ली पैरलल पर हुआ। युवक का शव करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से मिला। युवक 12वीं कक्षा के पेपर देने के बाद छुट्टियों में अपनी मां की मौसी के घर गांव बल्ला आया हुआ था। मृतक की पहचान बहादुरगढ़ निवासी गौरव पुत्र सत्यवान के रूप में हुई है।
मामा ने किया बचाने का प्रयास
रविवार दोपहर को वह अपने मामा बृजलाल और उनके एक साथी के साथ मुनक हेड पहुंचा, जहां नहाने के दौरान वह पानी की गहराई में फंस गया। गौरव के डूबते ही मामा बृजलाल ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नजरों से ओझल हो चुका था। मामा ने आसपास के लोगों से मदद मांगी, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और प्रशासन की ओर से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया।
अपनी मां की मौसी के घर गांव बल्ला आया था गौरव
सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया, जो करीब एक घंटे तक चला। आखिरकार गौरव का शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुआ। शव को बाहर निकालते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गौरव हाल ही में 12वीं की परीक्षा देकर निश्चिंत हुआ था और गर्मियों की छुट्टियों के लिए अपनी मां की मौसी के घर बल्ला गांव आया हुआ था।
आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा शव
गौरव की मौत की खबर मिलते ही बहादुरगढ़ स्थित उसके घर पर मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि युवक की मौत नहर में डूबने से हुई है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना