महिला की चुन्नी से बंधे हुए थे हाथ और मुंह
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक की हत्या कर शव को पहाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने ीाी मौके का मुआयना किया। मृतक की उम्र 22 साल के करीब बताई जा रही है। जिसकी गर्दन रेती हुई थी। मृतक युवक ने निक्कर और टी शर्ट डाला हुआ था।
मृतक के हाथ और मुंह एक महिला की चुन्नी से बंधे हुए थे।? शव के पास है एक तेज धार वाला चाकू और चूड़ियां भी मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मामला किसी महिला से जुड़ा हो सकता है। घटना शव सोहना की अंसल पहाड़ियों में की है।
गार्ड ने देखा शव
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार सुबह अंसल पर मौजूद सतीश जो अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। उसने पहाड़ों के बीच युवक की शव को देखा। उसने पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस का फोन नहीं लगा। उसके बाद उसने एक गाय चरा रहे युवक से पुलिस को फोन कराया और पुलिस को खबर दी।
शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
गार्ड ने बताया कि मृतक युवक के मुंह और हाथ को महिला के चुन्नी से बंधा हुआ था। जब कुछ दूरी पर महिला की चूड़ियां भी पड़ी हुई थी। एसीपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
जो मौके का मुआयना कर रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अभी तक मृतक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर जांचेगी एचसीएस अफसरों की कमेटी