Faridabad News: फरीदाबाद में जिम में वर्कआउट करते समय व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, मौत

0
90
Faridabad News: फरीदाबाद में जिम में वर्कआउट करते समय व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, मौत
Faridabad News: फरीदाबाद में जिम में वर्कआउट करते समय व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, मौत

4 महीने पहले वजन कम करने के लिए ज्वाइंन की थी जिम
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में जिम में वर्कआउट करने आए व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे सीपीआर भी दिया, लेकिन व्यक्ति को होश नहीं आया। जिम में मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बल्लभगढ़ की राजा नाहर सिंह कॉलोनी के रहने वाले पंकज के रूप में हुई।

पकंज का वजन 170 किलो तक था। उसने वजन कम करने के लिए 4 माह पहले की जिम ज्वाइंन की थी। मृतक के पिता राजेश बताते हैं कि पंकज अपनी हेल्थ को लेकर कुछ महीनों से काफी कॉन्शियस हो गया था, उसने वजन कम करने में स्टेरॉयड का सहारा नहीं लिया, बल्कि वह रोजाना जिम में अच्छी खासी मेहनत करता था।

वजन को लेकर लोगों ने टोका तो शुरू की जिम

बल्लभगढ़ की राजा नाहर सिंह कॉलोनी वासी पंकज अपने पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़ा हुआ था, वजन को लेकर कई बार लोगों ने टोका तो उसने चार महीने पहले ही सेक्टर 9 में बना श्रोता वैलनेस जिम जॉइन कर लिया, वह जिम करके अपना वजन कम करना चाहता था। पंकज की शादी 4 साल पहले हुई थी, और उसकी एक ढाई साल की बेटी है।

साइड फैट को कम करने की एक्सरसाइज की

पंकज अपने दोस्त रोहित के साथ करीब 10 बजे जिम पहुंचा। आते ही वे दोनों जिम के सिटिंग एरिया में लगे सोफे पर बैठ जाते हैं। करीब 12-15 मिनट तक दोनों बैठ कर बातें करते रहे। फिर दोनों जिम के अंदर चले जाते हैं, पहले पंकज साइड फैट को कम करने की एक्सरसाइज करता है और फिर अपने सेट कंपलीट करने के बाद वो शोल्डर पुल-अप की एक्सरसाइज शुरू कर देता है। इस दौरान उसका दोस्त रोहित भी वहीं आसपास घूमता रहता है।

शोल्डर पुल-अप सेट खत्म होते ही जमीन पर गिर जाता है पंकज

शोल्डर पुल-अप की मशीन के पास जाकर पंकज पहले 13 का एक सेट कम्पलीट करता है, लेकिन वो फिर दूसरा सेट करना शुरू कर देता है। इस सेट के आखिर में वो थोड़ा जूझता हुआ दिखता है और 15वां पुल-अप खत्म होते ही धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है।

दो बार सीपीआर भी देने किया प्रयास

गिरने की आवाज सुनकर जिम के बाकी लोग दौड़कर उसके पास पहुंचते हैं। वो उसे पानी पिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पंकज को उल्टी आ जाती है, रोहित उसे फिर से पानी पिलाता है लेकिन वो फिर से गिर जाता है, जिसके बाद उसे दो बार सीपीआर भी देने का प्रयास किया जाता है लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में बनेगा देश का पहला डिज्नीलैंड पार्क