Kaithal News: कैथल में सीढ़ियों का लेटर गिरने से नीचे दबा व्यक्ति, मौत

0
96
Kaithal News: कैथल में सीढ़ियों का लेटर गिरने से नीचे दबा व्यक्ति, मौत
Kaithal News: कैथल में सीढ़ियों का लेटर गिरने से नीचे दबा व्यक्ति, मौत

पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत की कार्रवाई
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के एक गांव में सीढ़ियों का लेटर गिरने एक व्यक्ति मलबे में दब गया। व्यक्ति को मलबा हटाकर तुरंत बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बेटे अमन की शिकायत पर इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। घटना कैथल के गांव रोहेड़िया की है।

युवक के बयान अनुसार उसका 49 वर्षीय पिता रामनिवास उसके चचेरे भाई विक्रम के घर पर काम कर रहा था। वहां पर नया घर बनाने के लिए पहले से बनी दीवारों और पुरानी सीढ़ियों को गिरा रहा था। जैसे ही वह काम करते हुए सीढ़ियों के नीचे गया तो अचानक लेंटर उसके ऊपर गिर गया। अमन ने बताया कि रामनिवास के परिवार में उसकी दो बेटियां और वह बेटा है। परिवार मजदूरी करता है।

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

तितरम थाना के जांच अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। केस की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश के आसार