Karnal News: करनाल में चलती स्कूटी में लगी आग

0
132
Karnal News: करनाल में चलती स्कूटी में लगी आग
Karnal News: करनाल में चलती स्कूटी में लगी आग

पूरी तरह जलकर राख हुई स्कूटी
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में सड़क पर चलती स्कूटी में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही समय में स्कूटी जलकर राख हो गई। गमीनत रही की स्कूटी सवार मां-बेटी समय रहते स्कूटी से नीचे उतर कर साइड में खड़ी हो गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी अनुसार करनाल की अल्फा सिटी निवासी मीना कुमारी जोकि इंडस पब्लिक स्कूल में पढ़ाती हैं। इसी स्कूल में उनकी बेटी पढ़ती है। मंगलवार 20 मई को स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर घर लौट रही थीं।

धुआं निकलता देख रोकी स्कूटी

बीच रास्ते में स्कूटी से धुआं निकलने लगा। इस पर मीना ने स्कूटी को साइड में खड़ा कर दिया। इसके बाद स्कूटी में आग भड़क गई। मीना के पति ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने आशंका जताई है कि तेज गर्मी और फ्यूल टैंक में लीकेज के कारण यह हादसा हुआ होगा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

बड़ा हादसा टला

फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी। करनाल में डायल 112 के इंचार्ज एसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल राहत की बात यह है कि कोई भी झुलसा नहीं है। बड़ा हादसा टल गया है।

यह भी पढ़ें : आज हरियाणा के 12 जिलों में चलेंगी लू