आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीमें
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में झुग्गियों और कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग ने सभी झुग्गियों को चपेट में ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। अधिकारियों का कहना है कि आग बुझने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा ताकि किसी के फंसे होने की स्थिति में मदद की जा सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भारी नुकसान की आशंका है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग आज सुबह करीब 3 बजे लगी।
लोगों ने की अग्नि सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से झुग्गी बस्तियों में अग्नि सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है। आग से प्रभावित लोगों की सटीक संख्या और नुकसान का आकलन अभी बाकी है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं ताकि आग के कारणों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें : आज रिटायर होंगे आईएएस अधिकारी अशोक खेमका, रॉबर्ट वाड्रा की डीएलएफ लैंड डील रद्द कर आए थे चर्चा में
ये भी पढ़ें : हरियाणा में चल रहा तलाक का फर्जी खेल