A hospital like a mall to be built on the land found for the mosque in Ayodhya: अयोध्या में मस्जिद के लिए मिली जमीन पर बनेगा मॉल जैसा अस्पताल, कर्मखर्च में होगा इलाज

0
383

नई दिल्ली। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गईजमीन पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने धन्नीपुर गांव में मिली जमीन में 4 एकड़ में बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी चैरिटी अस्पताल, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, म्यूजियम और कम्युनिटी किचन का नक्शा तैयार किया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो अस्पताल की इमारत आधुनिक शैली में बने शॉपिंग मॉल की तरह खूबसूरत होगी। बताया जा रहा है कि इसका नाम वर्ष 1857 के क्रांतिकारी मौलवी अजीमुल्ला, मौलाना अब्दुल बारी फरंगी महली या हकीम अजमल खां के नाम पर रखा जा सकता है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने जानकारी दी कि इस चैरिटी अस्पताल में किडनी, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस अस्पताल में मरीजों का इलाज बहुत कम खर्च में किया जाएगा। अस्पताल में 150 से 200 बेड की सुविधा होगी। हालांकि ट्रस्ट की ओर से नक्शे के बनने का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि मस्जिद के साथ ही अस्पताल, रिसर्च सेंटर व कम्युनिटी किचन का नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आर्किटेक्चर विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसएम अख्तर को दी थी