A heated debate between Donald Trump and journalist Acosta: डोनाल्ड ट्रंप और पत्रकार अकोस्टा के बीच हुई तीखी बहस

0
250

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीएनएन के पत्रकार जिम अकोस्टा के बीच के बीच एक संवाददाता सम्मेलन में तीखी बहस हुई। जानकारी के मुताबिक ये बहस तब हुई जब टंÑप ने इस टीवी नेटवर्क की ईमानदारी पर सवाल खड़े किए। अकोस्टा ने ट्रंप से पूछा कि क्या वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप को नकारने का संकल्प लेंगे। सीएनएन पत्रकार ने नए कार्यवाहक राष्ट्रीय खुफिया निदेशक की नियुक्ति के फैसले पर भी सवाल उठाया जिन्हें किसी तरह का खुफिया अनुभव नहीं है।
जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह किसी देश से कोई मदद नहीं चाहते और उन्हें किसी देश से मदद नहीं मिली है। ट्रंप ने सीएनएन द्वारा पिछले दिनों एक गलत सूचना जारी करने पर खेद जताए जाने का भी जिक्र किया।