A cleanliness drive : बाढड़ा अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मध्यनजर चलाया सफाई अभियान

0
98
A cleanliness drive was carried out in Badhra grain market in view of the preparations for Independence Day
सफाई अभियान में जुटी सफाई कर्मी।

(Charkhi Dadri News) आज समाज नेटवर्क, बाढड़ा। बाढड़ा खंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। हर वर्ष की भांति उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम बाढड़ा अनाज मंडी में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बाढड़ा अनाज मंडी में सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान ब्लॉक कॉर्डिनेटर सविता चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ समाजसेवी भी शामिल हुए।इस अवसर पर सविता चौधरी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है।

स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर हमें न सिर्फ देशभक्ति दिखानी चाहिए, बल्कि अपने आस-पास की सफाई और सजावट पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। हर व्यक्ति को इस अवसर पर सार्वजनिक क्षेत्र के साथ साथ अपने घरों की भी साफ सफाई करनी चाहिए।सफाई अभियान के दौरान मंडी परिसर की झाड़ू़ से सफाई, कचरे का निस्तारण, दीवारों की धुलाई और पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

International Youth Day : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ