Karnal News: करनाल में 12 साल के बच्चे को पिटबुल डॉग ने नोचा

0
72
Karnal News: करनाल में 12 साल के बच्चे को पिटबुल डॉग ने नोचा
Karnal News: करनाल में 12 साल के बच्चे को पिटबुल डॉग ने नोचा

टांग और सिर पर काटा, 3 और लोगों को बनाया शिकार
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में एक पिटबुल डॉग ने 12 वर्षीय बच्चे को नोच डाला। कुत्ते ने बच्चे की टांग और सिर पर काटा। इसके बाद कुत्ते ने गली से गुजर रहे 3 और लोगों को अपना शिकार बनाया। किसी तरह लोगों ने ईंट-पत्थर मारकर कुत्ते को भगाया और घायल बच्चे को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार नीलोखेड़ी के घटना वार्ड-8 निवासी राजू नामक व्यक्ति ने घर पर पिटबुल नस्ल का खतरनाक कुत्ता पाल रखा है। अक्सर कुत्ते को खुला छोड़ देता है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ और कुत्ता गली में निकल आया। तभी वहां खेल रहा अनमोल उसका शिकार बन गया।

कुत्ते ने पहले अनमोल की टांग पकड़ी, फिर सिर और पीठ को चीर डाला। अनमोल की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। इसी दौरान श्रवण, कृष्णा और इक्के नामक व्यक्ति के बेटे पर भी हमला कर दिया।

एक युवक के प्राइवेट पार्ट को पहुंचा नुकसान

एक व्यक्ति पर कुत्ते ने ऐसा हमला किया कि उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचा है। अनमोल के पिता ने बताया कि हमले के बाद जब उन्होंने पिटबुल के मालिक राजू से बात की तो वह बार-बार बयान बदलता रहा। कभी कहता कि कुत्ता उसका है, तो कभी कहता कि उसका नहीं है।

अनमोल के परिजनों ने नीलोखेड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी हैै। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कुत्ते के मालिक की जिम्मेदारी तय होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा अनमोल का इलाज

फिलहाल अनमोल का इलाज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर लेकिन नॉर्मल बताया है। उसके शरीर पर गहरे घाव हैं और सिर, टांग व पीठ से काफी खून बह चुका था। वहीं बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी की थाईलैंड में हुई शादी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बनेंगी 6 आईएमटी