Punjab News Update : पंजाब में जल्द खुलेंगी 58 अत्याधुनिक लाइब्रेरियां : सौंद

0
61
Punjab News Update : पंजाब में जल्द खुलेंगी 58 अत्याधुनिक लाइब्रेरियां : सौंद
Punjab News Update : पंजाब में जल्द खुलेंगी 58 अत्याधुनिक लाइब्रेरियां : सौंद

कहा, युवाओं को सामाजिक बुराइयों से बचाने के लिए उनमें अच्छा साहित्य पढ़ने की आदत डालना जरूरी

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा युवाओं में पढ़ने की आदत को और प्रोत्साहन देने और उन्हें प्रदेश की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में भागीदार बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई ग्रामीण लाइब्रेरी योजना के तहत पंजाब में बनी लाइब्रेरियों की संख्या 275 तक पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में ये लाइब्रेरियां सफलतापूर्वक चल रही हैं। जबकि आधुनिक सुविधाओं से युक्त 58 और लाइब्रेरियों का काम प्रगति अधीन है।

15 अगस्त 2024 को शुरू हुई थी योजना

ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 15 अगस्त, 2024 को गांव ईसडू (खन्ना) से ग्रामीण लाइब्रेरी योजना की शुरूआत की थी। मुख्यमंत्री ने यहाँ बनाई पहली लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और स्कूली बच्चों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि ये ग्रामीण लाइब्रेरियां प्रदेश के विकास और खुशहाली के केंद्र के रूप में काम करें। पंजाब सरकार की इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में पढ़ने की आदत विकसित करना है। उन्होंने आशा जताई कि ये लाइब्रेरियां युवाओं की किस्मत बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी, जो यहां से पढ़कर बड़े अफसर, वैज्ञानिक, डॉक्टर और तकनीकी विशेषज्ञ आदि बनेंगे।

इन जिलों में क्रियाशील हैं लाइब्रेरियां

ज्यादा जानकारी देते हुए सौंद ने बताया कि अमृतसर जिÞले में 4 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं, जबकि बठिंडा में 29 लाइब्रेरियां चल रही हैं। बरनाला में 9 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं और 2 का काम चल रहा है। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब में 11 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं और 2 का काम प्रगति अधीन है, फरीदकोट में 10 कार्यशील और 2 प्रगति अधीन, फाजिल्का में 21 कार्यशील हैं, फिरोजपुर में 15 लाइब्रेरियां चल रही हैं और 9 लाइब्रेरियों का काम प्रगति अधीन है।

उन्होंने आगे बताया कि होशियारपुर जिले में 6 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं और 9 का काम चल रहा है। लुधियाना में 30 कार्यशील और 11 प्रगति अधीन, मानसा में 17 कार्यशील और 1 प्रगति अधीन, मालेरकोटला में 11 कार्यशील जबकि श्री मुक्तसर साहिब में 6 लाइब्रेरियों का काम प्रगति अधीन है। मोगा में 14 लाइब्रेरियां कार्यशील, पटियाला में 28 कार्यशील और 2 प्रगति अधीन, रूपनगर में 12 कार्यशील, शहीद भगत सिंह नगर में 6 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं जबकि साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 12 लाइब्रेरियाँ प्रगति अधीन हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह पकड़ा