नशा व महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरियां
आज समाज डिजिटल, सिरसा:
सीआईए सिरसा पुलिस ने शहर सिरसा, सिविल लाइन व सदर सिरसा के इलाके में हुई बाइक चोरी की कई वारदातों को सुलझाते हुए चार आरोपियों को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अभी तक 11 चोरीशुदा बाइक बरामद की हंै। सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि बिट्टू पुत्र प्रेम सिंह, लखविंद्र सिंह उर्फ लखी पुत्र बलवीर सिंह, गौरव उर्फ राजा पुत्र करनैल सिंह व बंटी पुत्र मनीराम वासीयान चामल के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि सीआईए की एक टीम गश्त के दौरान बस अड्डा गांव खैरेकां मौजूद थी कि इसी दौरान पुलिस ने बिना नंबर बाइक सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया। उक्त बाइक चोरीशुदा पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास चोरी किए हुए बाइक हैं जो कि गौरव उर्फ राजा के खेत में बने पशुओं वाले कमरे में खड़े कर रखे हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर चोरीशुदा 9 बाइक बरामद किए। वहीं, सीआईए की एक अन्य टीम ने सांगवान चौक के पास चोरीशुदा बाइक सहित एक युवक को दबोचा। उक्त युवक चोरीशुदा बाइक को सिरसा में बेचने आ रहा था। पूछताछ में आरोपी की पहचान बंटी पुत्र मनीराम निवासी चामल के रूप में हुई। उक्त आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी नशे के आदि हैं और महंगे मोबाइल व ब्रांडेड कपड़े पहनने तथा घुमने फिरने के शौकिन हैं। उन्होंने इन सब चीजों की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि बरामद किए गए मोटरसाइकिल शहर के डबवाली रोड, भादरा तलाब, नागरिक अस्पताल इत्यादी क्षेत्रों से चुराए गए थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक वारादातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        

