House Callapse Bhiwani: भिवानी में मकान गिरने से 3 बच्चियों की मौत

0
71
House Callapse Bhiwani: भिवानी में मकान गिरने से 3 बच्चियों की मौत
House Callapse Bhiwani: भिवानी में मकान गिरने से 3 बच्चियों की मौत

माता-पिता और बेटा घायल, पीजीआई में चल रहा इलाज
House Callapse Bhiwan, (आज समाज), भिवानी: हरियाणा के भिवानी में भारी बारिश के कारण एक मकान गिरने से 3 बच्चियों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हादसे में माता-पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां पर तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान कलिंगा गांव निवासी अंशिका (15), दिशा (9) और भारती (7) के रूप में हुई है। ओमपाल (45), उसकी पत्नी अनिता (40) और बेटा ध्रुव (5) घायल हैं। जिस समय हादसा हुआ, सभी लोग सो रहे थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव कलिंगा निवासी ओमपाल अपने 4 बच्चों व पत्नी संग किराए के मकान में रहता है। मंगलवार रात 9 बजे मकान गिर गया। जब हम लोग दब गए तो बचाव के लिए पड़ोसियों को आवाज लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। रातभर हम मलबे में ही दबे रहे। लड़कियों की दबने के बाद आवाज ही नहीं आई। सुबह जब लोगों ने मलबा पड़ा देखा तो वे मौके पर आए और हमें बाहर निकाला। बारिश के कारण मकान के पीछे पानी भर गया था। इसलिए मकान की नींव कच्ची हो गई और गिर गया।

4 साल से किराए के मकान में रह रहा था ओमपाल

घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार जयबीर ने बताया कि ओमपाल अपने 4 बच्चों व पत्नी सहित गांव के बाहरी क्षेत्र में कृष्ण के मकान में 4 साल से किराए पर रह रहा था। वह मजदूरी करता है। गांव में उसका खुद का मकान भी है, लेकिन जर्जर हालत में होने के कारण वह रहने लायक नहीं है।

प्रधानमंत्री आवास योजना से बनना है ओमपाल का मकान

तहसीलदार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के बाद ओमपाल को मकान बनाने के लिए इस योजना में भी शामिल किया गया था, लेकिन उसका मकान बनना अभी बाकी था। इसलिए, ओमपाल परिवार के साथ किराए पर रह रहा था।

चारों ओर भरा हुआ है पानी

ग्राम सचिव अजय ने बताया कि कलिंगा गांव में 3 दिनों से चल रही बरसात के कारण चारों तरफ पानी भरा हुआ है। निकासी की व्यवस्था न होने के चलते प्रशासन ने मोटर व ट्रैक्टर लगाए गए हैं। ओमपाल के चाचा मनबीर ने बताया कि ओमपाल जिस मकान में रह रहा था, उसके पीछे की दीवार के साथ बरसात की वजह से काफी पानी जमा था।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश जारी, हथिनीकुंड बैराज के फ्लड गेट 63 घंटे से खुले