Sonipat News: सोनीपत में 10वीं पास चला रहा था डेंटल क्लिनिक, दवाइयां और उपकरण जब्त, क्लिनिक सील

0
107
Sonipat News: सोनीपत में 10वीं पास चला रहा था डेंटल क्लिनिक, दवाइयां और उपकरण जब्त, क्लिनिक सील
Sonipat News: सोनीपत में 10वीं पास चला रहा था डेंटल क्लिनिक, दवाइयां और उपकरण जब्त, क्लिनिक सील

फ्लाइंग स्क्वाड और हेल्थ विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में फ्लाइंग स्क्वाड और हेल्थ विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक फर्जी डेंटल क्लिनिक को सील किया। क्लिनिक संचालक के पास कोई डिग्री-डिप्लोमा नहीं था। वह केवल 10वीं पास था। बावजूद इसके, वह 3 साल से गांव में खुलेआम दांतों का इलाज कर रहा था और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था। टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद टीम ने दवाइयों और उपकरणों को जब्त कर क्लिनिक को सील कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार फ्लाइंग यूनिट करनाल द्वारा सिविल सर्जन सोनीपत को सूचना मिली थी कि गांव जाखौली में एक व्यक्ति बिना अधिकृत योग्यता के डेंटल क्लिनिक चला रहा है। इस सूचना के आधार पर 30 जून 2025 को डॉ. अन्नू (डेंटल सर्जन, पीएचसी जाखौली) और इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह की संयुक्त टीम गांव जाखौली स्थित चौहान डेंटल केयर क्लिनिक पहुंची।

3 साल से कर रहा था लोगों का इलाज

टीम जांच करने के लिए क्लिनिक पहुंची और वहां अशोक निवासी बिस्थनपुर जिला सहरसा (बिहार) को डेंटल चेयर पर आरसीटी करते हुए पाया गया। मौके पर तीन मरीज सोनम निवासी पाटला, दक्ष निवासी जाखौली और राधा निवासी जाखौली भी मौजूद थे। हेल्थ विभाग की जांच में पाया गया कि आरोपी महज 10वीं पास है और उसके पास कोई डिग्री या मेडिकल से जुड़ा डिप्लोमा नहीं है। बावजूद इसके, वह 3 साल से गांव में खुलेआम दांतों का इलाज कर रहा था और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था। आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

क्लिनिक के बाहर लगे बोर्ड 4 बीडीएस डॉक्टरों के नाम दर्ज, एक्सपायर दवाइयां भी मिली

टीम ने मौके से दो डेंटल चेयर, दवाइयों और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया। इसके साथ ही क्लिनिक को भी सील कर दिया गया। क्लिनिक के बाहर लगे बोर्ड पर 4 बीडीएस डॉक्टरों के नाम दर्ज मिले। यही नहीं, क्लिनिक में पर्चियों पर भी चार अलग-अलग डॉक्टरों के नाम छपे हुए थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन नामों का इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित करता था।

हेल्थ विभाग अब यह भी जांच कर रहा है कि इन डॉक्टरों की जानकारी और सहमति से नाम का इस्तेमाल हुआ या नहीं। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि क्लिनिक में साफ-सफाई का कोई इंतजाम नहीं था। पुराने, गंदे इंजेक्शन और एक्सपायर दवाइयां वहां पाई गई। बायोमेडिकल वेस्ट का कोई प्रबंधन नहीं था।

आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज

थाना राई पुलिस ने डॉ. अन्नू की शिकायत के आधार पर आरोपी अशोक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 125 इठर, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 18(ं)(1), 18(ू), नेशनल मेडिकल कमिशन एक्ट 2019 की धारा 34 और डेंटिस्ट एक्ट 1948 की धारा 48, 49 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।