10th Certificates will be Distributed by HBSE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा की 10वीं के प्रमाण पत्र 24 व 25 को होंगे वितरित: बोर्ड चेयरमैन

0
69
10th Certificates will be Distributed by HBSE
10th Certificates will be Distributed by HBSE

आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

10th Certificates will be Distributed by HBSE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकण्डरी परीक्षा मार्च-2025 के विद्यालयी, गुरूकुल व विद्यापीठों के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र/माईग्रेशन एवं कंपार्टमैंट, अनुत्तीर्ण कार्ड प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर 24 जुलाई को भेजे जाएंगे।

प्रमाण-पत्र, माईग्रेशन एवं कंपार्टमैंट व अनुत्तीर्ण कार्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डा. मुनीश नागपाल ने प्रदेश के सभी सैकण्डरी विद्यालयो, गुरूकुलों व विद्यापीठों के मुखियाओं को जानकारी देते हुए बताया कि वे उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र, माईग्रेशन एवं कंपार्टमैंट व अनुत्तीर्ण कार्ड 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक तथा 25 जुलाई को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला भिवानी के प्रमाण-पत्र बोर्ड मुख्यालय के कमरा नं0 44 में वितरित किये जायेंगे।

कार्य के लिए प्राधिकृत करें

उन्होंने बताया कि यदि विद्यालय मुखिया स्वयं ये प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो अपने विद्यालय के किसी भी अध्यापक/प्राध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत करें। जिस अध्यापक या प्राध्यापक को विद्यालय के मुखिया द्वारा प्राधिकृत किया जाता है उनको सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ प्राधिकरण पत्र अवश्य लेकर आयें अन्यथा उनको प्रमाण-पत्र नहीं दिये जायेंगे।

बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त 10th Certificates will be Distributed by HBSE

प्राधिकरण पत्र न होने के कारण प्रमाण-पत्र न मिलने की जिम्मेवारी सम्बन्धित संस्था की होगी। इसके अतिरिक्त स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से विद्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सैकेण्डरी कक्षा के प्रमाण-पत्र दस्ती प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो ऐसी अवस्था में ये प्रमाण-पत्र उक्त वर्णित तिथियों उपरान्त बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में