Former Justice Deepak Verma appointed new Lokpal of DDCA: पूर्व न्यायमूर्ति दीपक वर्मा डीडीसीए के नए लोकपाल नियुक्त

0
684

नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने यहां अपनी वार्षिक आम बैठक के दौरान रविवार को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा को अपना नया लोकपाल नियुक्त किया। डीडीसीए ने विज्ञप्ति में कहा कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पारित किया लेकिन विवादों का हिस्सा रहे इस क्रिकेट संघ के सूत्रों ने बताया कि एजीएम में नाटकीय हालात देखने को मिले।
डीडीसीए ने विज्ञप्ति में कहा गया है कि माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा को सदस्यों ने नया लोकपाल नियुक्त किया है। बैठक के पांच एजेंडा थे- वार्षिक खातों को पारित कराना, लेखा परीक्षकों की नियुक्ति, जिन निदेशकों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनकी पुन: नियुक्ति, नए नियमों को स्वीकार करना और लोकपाल की नियुक्ति। कड़कड़ाती सर्दी के बावजूद सदस्य बड़ी संख्या में एजीएम के लिए पहुंचे, जिसमें पूर्व कोषाध्यक्ष नरिंदर बत्रा और एसपी बंसल भी शामिल थे। पता चला है कि डीडीसीए को जनवरी में नया अध्यक्ष मिल सकता है।