Zoo Gorillas speak in indicative language: चिड़ियाघर के गोरिल्ला ने संकेतिक भाषा में की बात

0
259

नई दिल्ली। इंटरनेट पर गोरिल्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह साइन लैंग्वेज (संकेतिक भाषा) में बात कर रहा है। इस वायरल वीडियो में यह गोरिल्ला इंसानों की तरह बात कर रहा है। जिसे देखकर आश्चर्य होता है। दिल को खुश करने देने वाले इस वीडियो को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा गोरिल्ला साइन लैंग्वेज में क्या कह रहा है् इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि वह चिड़ियाघर पहुंचने वाले दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश कर रहा है। वह दर्शको से अपील कर रहा है कि उसे कोई भोजन न दें। क्योंकि लोगों को यहां चिड़िया घर के जन्तुओं को भोजन देने की अनुमति नहीं है।