- वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक होगा आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),Zoo Fest-2023 Will Be Celebrated In Arya Mahavidyalaya,पानीपत : आर्य महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा चिडियाघर उत्सव – 2023 का आरम्भ 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गीतांजलि साहनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वर्ष 2023 की थीम, ‘वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी’ को संरक्षण पर बनाई गई वीडियोग्राफी प्रतियोगिता व फोटोग्राफी में भाग लिया। उत्सव के पहले दिन महाविघालय के पूर्व छात्र व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राहुल कुमार ने एक कार्यशाला व सेमिनार का आयोजन किया व 150 विद्यार्थियों ने इस अवसर पर इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया।
55 छात्रों और तीन प्राणी शास्त्र शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल दौरा करेगा
संयोजिका डॉ साहनी ने बताया कि सप्ताह के तीसरे व चौथे दिन दिखाई जाने वाली प्रदर्शनी में वन्य जीव की पानीपत व आसपास के गांवों में मिलने वाली कीट पतंगों व पक्षियों की प्रजातियों को दिखाया जाएगा जिसका अवलोकन प्राणीशास्त्रीय भ्रमण कर मेडिकल व नॉन मेडिकल एवं कंप्यूटर साइंस के मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स के विद्यार्थियों ने स्वयं किया है। आगामी दिनों में हिमाचल विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए 55 छात्रों और तीन प्राणी शास्त्र शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बनीखेत (डलहौजी) का दौरा करेगा।
कालाटोप खजियार वन्यजीव अभयारण्य का भी पता लगाएंगे और डेटा एकत्र करेंगे
अपनी यात्रा के दौरान, वे कालाटोप खजियार वन्यजीव अभयारण्य का भी पता लगाएंगे और डेटा एकत्र करेंगे, जिसका मूल्यांकन नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय की व्यावहारिक परीक्षा में किया जाएगा। प्राचार्य ने प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा और छात्रों को बधाई देते हुए स्थानीय प्रजातियों के संरक्षण में ग्रामीण और शहरी निवासियों द्वारा निभाई गई। महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, वन्यजीव संरक्षण के साथ साझेदारी के इस वर्ष के विषय को बढ़ावा देने के लिए बुकमार्क, कविता पाठ, निबंध लेखन, कोलाज और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में प्रो. नवदीप, प्रो. परमिता, डॉ. बलकार सिंह, प्रो. ललिता और प्रो. कोमल उपस्थित थे।
- Maharashtra News: नांदेड़ के जिला अस्पताल में 36 घंटों में 31 मरीजों की मौत, औरंगाबाद के अस्पताल में भी 8 मरीज मरे
- North India Weather: हिमाचल में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से जल्द दिल्ली व आसपास ठंड बढ़ने का अनुमान
- India-Canada Row: भारत ने कनाडा को अपने 41 राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुलाने को कहा
Connect With Us: Twitter Facebook