Youth was Robbed after Giving Him a Lift: युवक को लिफ्ट देकर मोबाइल व अंगूठी लूटने के दो आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

0
75
Youth was Robbed after Giving Him a Lift
Youth was Robbed after Giving Him a Lift

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Youth was Robbed after Giving Him a Lift: थाना माडल टाउन पुलिस ने युवक को लिफ्ट देकर मोबाइल व अंगूठी लूटने के मामले में दो आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव डहीना निवासी सावन व गांव जैनाबाद निवासी हिमांशु के रूप में हुई है।

कमल यादव ने शिकायत में बताया

जांचकर्ता ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-4 रेवाड़ी निवासी कमल यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत बीती शाम को वह अपने दोस्त गौरव के साथ उसकी स्कूटी पर सवार होकर उसके घर मोहल्ला कुतुबपुर गया था। रात्रि के समय पैदल घर वापिस आते समय जब वह रामपुरा पुल के पास पहुचा तो एक बाइक पर दो युवक आए और उसे कहने लगे कि कहाँ जाएगा। जिस पर उसने कहा कि सेक्टर-4 जाना है। दोनों युवक उसे बाइक पर लिफ्ट देकर रेवाड़ी कंटेनर डीपो के पास एक सुनसान कूडा डालने की जगह पर लेकर गए। इसके बाद दोनों आरोपी जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन व एक सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गए।

वारदात के चंद घंटो बाद ही गिरफ्तार

जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन में मामला दर्ज करके त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी गांव डहीना निवासी सावन व गांव जैनाबाद निवासी हिमांशु को वारदात के चंद घंटो बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी सावन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी हिमांशु को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है Youth was Robbed after Giving Him a Lift

पुलिस के अनुसार आरोपी सावन पर पहले भी थाना खोल, माडल टाऊन व शहर में मारपीट व चोरी के 7 मामले दर्ज है। इसके अलावा दूसरे आरोपी हिमांशु पर थाना खोल में चोरी का एक मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में