हमलावरों ने चाकू से सिर और पीठ पर किए वार
Chandigarh Crime News (आज समाज), मोहाली : पंजाब के जीरकपुर में गुरुवार और शुक्रवार के दरमियानी रात एक युवकी बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम शराब के ठेके के पास दिया। मृतक की पहचान चंदन सिंह निवासी गांव बेहड़ा (डेराबस्सी) 31 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जिसके चलते उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि चंदन सिंह पर जब हमला हुआ तब वह अपने दो दोस्तों के साथ था। हमलावरों ने चाकू से सिर और पीठ पर वार गए। बताया जा रहा है कि सभी ने शराब पी रखी थी। घायल चंदन सिंह को जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जीरकपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक चंदन सिंह के पिता राम बिहारी के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। चंदन सिंह की हत्या क्यों और किस वजह से हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस को एक ढाबे से सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस को चंदन के साथ आए उसके दो दोस्त भी संदिग्ध लग रहे हैं। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतक के दोस्तों ने पुलिस को यह बताया
बताया जा रहा है कि चंदन सिंह की गांव बेहड़ा में मोबाइल की दुकान है। उसके पिता की साथ ही करियाना स्टोर है। चंदन सिंह रात करीब 9 बजे अपने दो दोस्तों के साथ आॅटो में जीरकपुर आया था। पुलिस के मुताबिक चंदन के दोस्तों ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे चंदन सिंह की पटियाला रोड पर एकेएस कॉलोनी की तरफ जाती सड़क के नजदीक स्थित शराब के ठेके के सामने कुछ युवकों से मामूली बहस हो गई। यह देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान तीन हमलावरों ने चंदन की पीठ पर दो और सिर पर एक चाकू से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : गुरुद्वारा से लौट रहे लोगों के लिए काल बनी कार