Jalandhar Crime News : जालंधर में युवक की हत्या, दो गंभीर

0
87
Jalandhar Crime News : जालंधर में युवक की हत्या, दो गंभीर
Jalandhar Crime News : जालंधर में युवक की हत्या, दो गंभीर

पुराना विवाद सुलझाने गए थे तीनों, तेजधार हथियारों से हुआ हमला

Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : जालंधर वेस्ट में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जबकि संघर्ष में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार का अकेला बेटा था। मामला जालंधर वेस्ट के भार्गव कैंप का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भार्गव कैंप के निवासी कुंगरी के दो बेटे विशाल और उसका भाई अपने रिश्तेदार वरुण के साथ किसी जान-पहचान वाले की लड़ाई सुलझाने वहां पहुंचे थे। लेकिन वहां पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में वरुण की मौके पर ही मौत हो गई। वह कुंगरी के साले का इकलौता बेटा था।

वहीं कुंगरी के दोनों बेटे विशाल और उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला किसी पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकता है, या फिर आरोपियों ने पहले से हमले की योजना बना रखी थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

इधर जमीन विवाद में युवक की हत्या

प्रदेश के पठानकोट जिले के भोआ गांव में दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद के झगड़े के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग इस झगड़े में घायल हो गए। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इस घटना के दौरान मृतक की पहचान सूरज कुमार पुत्र गरीब दास निवासी गांव भोआ जिला पठानकोट के रूप में हुई है। मृतक का भाई राकेश और दूसरे पक्ष में युवक शक्ति और बंटी घायल हैं। झगड़ने वाले सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में कूड़े में मिले श्री गुटका साहिब के अंग