Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में रैबीज युवक की मौत

0
80
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में रैबीज युवक की मौत
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में रैबीज युवक की मौत

15 दिन पहले काटा था कुत्ते ने, इलाज नहीं कराने पर हुआ हाइड्रोफोबिया
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कुत्ते के काटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक को करीब 15 दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन युवक ने समय पर इलाज नहीं कराया, जिससे उसे हाइड्रोफोबिया हो गया। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने पीपीई किट पहनकर शव का पोस्टमॉर्टम किया और परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की शिनाख्त कीर्ति नगर के रहने वाले 36 साल के बोना कुमार के रूप में हुई है।

अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा था युवक

मृतक के भतीजे संजू ने बताया कि उसका चाचा बोना बीमार चल रहा था। इसके बावजूद वह कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार चला गया। वहां से 25 जुलाई को वापस आ गया, लेकिन उसकी तबीयत ज्यादा खराब होती गई।

वह कांप रहा था और अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा था। बातचीत करने पर कोई जवाब नहीं दे रहा था। तब उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, मगर कल उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

रैबीज से हुई बोना की मौत, विसरा जांच के लिए लैब भेजा

फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नरेश सैनी ने बताया कि युवक की मौत रैबीज की वजह से हुई है। यह एक विषाणु जनित बीमारी है, जो लैसा वायरस से होती है। यह एक न्यूरोट्रॉपिक वायरस है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।

कुत्ते ने उसके नाक के पास काटा हुआ था। एंटी रैबीज इंजेक्शन भी नहीं लगवाने की वजह से उसे हाइड्रोफोबिया हो गया। हालांकि विसरा लेकर जांच के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल भेजा है।