आज समाज, नई दिल्ली: Shefali Jariwala: 19 साल की उम्र में एक गाने से स्टार बन गईं: टीवी और सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया में कई सितारे हैं जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही अपनी चमक बिखेर दी। आज हम एक ऐसी ही खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने महज 19 साल की उम्र में इस रंगीन दुनिया में कदम रखा। अपनी पहली ही झलक से उन्होंने ऐसा जादू चलाया कि लोग आज भी उनके शानदार अंदाज और खूबसूरती के दीवाने हैं।
अपने हुनर के दम पर उन्होंने जल्द ही लाखों दिलों को जीत लिया। आइए, बिना देर किए आपको बताते हैं इस खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में। जी हां, तस्वीर देखकर आप उन्हें पहचान ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं चुलबुली शेफाली जरीवाला की! 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में जन्मी शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में महज 19 साल की उम्र में सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मनोरंजन की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की थी।
करियर का टर्निंग प्वाइंट
यह गाना इतना मशहूर हुआ कि लोग शेफाली को प्यार से ‘कांटा लगा गर्ल’ कहने लगे। आज भी कई लोग उन्हें इसी नाम से याद करते हैं। यह गाना उनकी जिंदगी और करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। ऐसे मौके किस्मत वालों को ही मिलते हैं और शेफाली उनमें से एक हैं।
शेफाली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अहमदाबाद में ही पूरी की। इसके बाद वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए सपनों के शहर मुंबई चली गईं। ‘कांटा लगा’ गाने की अपार सफलता के बाद शेफाली ने कई मशहूर टीवी शो और फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ (2004) और ‘हुडुगारू’ (2011) जैसी फिल्मों में छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिकाएँ निभाईं।
टेलीविजन पर भी खूब नाम कमाया
View this post on Instagram
फिल्मों में ही नहीं, शेफाली ने टेलीविजन पर भी खूब नाम कमाया। वह ‘बूगी वूगी’, ‘नच बलिए 5’ और ‘नच बलिए 7’ जैसे मशहूर डांस रियलिटी शो में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में भी हिस्सा लिया, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई। हाल ही में वह कुछ दिलचस्प वेब सीरीज में भी नजर आईं और आजकल वह ‘शैतानी रश्में’ नाम के शो में काम कर रही हैं।
अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो शेफाली की शादी पहले म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से हुई थी, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उनकी जिंदगी में एक्टर पराग त्यागी ने दस्तक दी। शेफाली और पराग ने साल 2014 में शादी की और अब दोनों खुशी-खुशी मुंबई में साथ रहते हैं। इतना ही नहीं, यह प्यारा कपल जल्द ही एक बच्ची को गोद लेने वाला है, जिसकी प्रक्रिया अभी भी जारी है।
उनकी खूबसूरती और चार्म आज भी वैसा ही
अब बात करते हैं उनकी कमाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली की नेट वर्थ करीब 1 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये में करीब 7.5 करोड़ रुपये है। आज शेफाली 42 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और चार्म आज भी वैसा ही बरकरार है, जैसा उनके करियर की शुरुआत में था। उनके चाहने वाले आज भी उन्हें उतना ही प्यार और सम्मान देते हैं।