- सरकार हरियाणा में नशा रोकने व प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने में विफल सिद्ध हुई : बजरंग गर्ग
आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Worrisome Incidents in Haryana: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की समस्या सुनने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि हरियाणा में अपराधी जेल में बैठकर फिरौती, मंथली मांगने के साथ-साथ अपना गैंग चला रहे हैं।
जेल प्रशासन अपराधियों से मिला हुआ
अपराधियों के पास जेलों में मोबाईल कहा से आया इसका मतलब जेल प्रशासन अपराधियों से मिला हुआ है। सरकार हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल करने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। हरियाणा में अपराधियों द्वारा हर रोज लूटपाट, फिरौती, मंथली व हत्याओं की वारदातें की जा रही है। प्रदेश में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है। सरकार को अपराधी व गैंगस्टरों का पक्का ईलाज करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार नशे का व्यापार फल-फूल रहा है।
नशे का बढऩे का मुख्य कारण
नशा कॉलेज के अंदर व बाहर बिक रहा है। हरियाणा में नशे का बढऩे का मुख्य कारण लगातार बेरोजगारी का बढऩा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर रोज तीन हत्याएं हो रही है। एक साल में हरियाणा में 1020 हत्याएं हुई है। हरियाणा में हर रोज 100 से ज्यादा लूटपाट, डकैती, फिरौती व चोरियों की वारदातें होना चिंता जनक है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में अपराधियों के भय के कारण शराब के ठेकेदारों ने शराब के ठेकों की बोलियां तक नहीं लगाई। 12 जिलों में लगभग 328 ठेकों की बोली के लिए ठेकेदार तक सरकार को नहीं मिले जबकि अपराधियों द्वारा जींद, सफीदों, कुरुक्षेत्र व पानीपत में दिन-दिहाड़े शराब ठेकेदारों की हत्या करना चिंता का विषय है।
व्यापारी व उद्योगपतियों की सुरक्षा Worrisome Incidents in Haryana
सरकार को भी व्यापारी व उद्योगपतियों की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर खत्म उठाने की जरूरत है। व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव पवन बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढऩे के कारण व्यापार व उद्योगपति लगातार पिछड़ता जा रहा है। जिसके कारण प्रदेश में पहले से ज्यादा बेरोजगारी बड़ी है।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में