Haryana CET: मंगल सूत्र पहनकर हरियाणा सीईटी एग्जाम दें सकेंगी महिलाएं

0
135
Haryana CET: मंगल सूत्र पहनकर हरियाणा सीईटी एग्जाम दें सकेंगी महिलाएं
Haryana CET: मंगल सूत्र पहनकर हरियाणा सीईटी एग्जाम दें सकेंगी महिलाएं

हरियाली तीज को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सीईटी एग्जाम में इस बार महिलाएं मंगल सूत्र पहनकर जा सकेंगी। हरियाली तीज को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा सिख धर्म से जुड़े परीक्षार्थी अपने धार्मिक चिन्ह भी ले जा सकेंगे। हालांकि इन शादीशुदा महिलाओं और अमृतधारी सिखों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले एग्जाम सेंटर में पहुंचना होगा ताकि उनकी जांच हो सके।

इसके अलावा गुरुवार को सीईटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड न देने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और याचिकाकर्ताओं से एफिडेविट मांग लिए हैं। गुरुवार को केस की सुनवाई करते हुए जस्टिस विनोद एस भारद्वाज ने इसके लिए शुक्रवार यानी कल तक का टाइम दिया है। इस मामले में याचिकाकर्ता ने कहा था कि फॉर्म भरने के बावजूद उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ।

सभी सकूलों में रहेगा अवकाश

वहीं शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि 26 और 27 जुलाई को किसी स्कूल में एग्जाम सेंटर हो या न हो, वहां छुट्टी रहेगी। वहीं हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के बाद परीक्षार्थी प्रश्न पत्र घर ले जा सकेंगे।

26 व 27 जुलाई को बारिश का अलर्ट

हरियाणा में ग्रुप-सी के लिए 26 और 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा होगी। इन दिनों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 में से 20 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। सिरसा, फतेहाबाद में मौसम साफ रह सकता है। जबकि, बाकी जिलों में बारिश हो सकती है। परीक्षार्थी बारिश से बचने के इंतजाम कर पहुंचें तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें : 1 अगस्त से हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना हो जाएगा महंगा