Haryana Weather News: हरियाणा में हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

0
369
Haryana Weather News: हरियाणा में हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
Haryana Weather News: हरियाणा में हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

7-8 दिसंबर मौसम विभाग ने प्रदेश में जारी किया कोहरे का अलर्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी या बारिश के कारण प्रदेश में 7-8 दिसंबर को कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। 8 दिसंबर को हरियाणा के कुछ जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। रात के तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आ सकती है। वहीं दो दिन से दिन में चल रही पहाड़ी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।

इसके कारण दिन के तापमान में करीब 1 डिग्री की कमी आई है। वहीं हवाओं के चलने से प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार आया है। कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि अभी सूबे में मौसम खुश्क रहने की संभावना है। हालांकि मौसम खुलने से और पहाड़ों की हवाओं से आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : तेज हवाओं से छटी प्रदूषण की परत