WhatsApp: नया फीचर लांच करने की तैयारी में व्हाट्सएप

0
139
WhatsApp: नया फीचर लांच करने की तैयारी में व्हाट्सएप
WhatsApp: नया फीचर लांच करने की तैयारी में व्हाट्सएप

मेटा एआई के साथ कर सकेंगे रियल-टाइम चैटिंग
WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नई सुविधा की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे वे अब मेटा एआई के साथ रियल-टाइम वॉइस चैट कर सकेंगे। एक फीचर ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यूजर्स या तो सीधे वॉइस चैट शुरू कर सकते हैं या फिर चैटबॉट इंटरफेस में रहते हुए वॉइस मोड में स्विच कर सकते हैं।

वॉइस मोड में क्या-क्या मिलेगा?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह नया फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.21.21 में देखा गया है। यूजर्स को चैट इंटरफेस में वेवफॉर्म आइकन (लहरदार प्रतीक) पर टैप करके मेटा एआई के साथ वॉइस चैट शुरू करने का विकल्प मिलेगा।

  • वॉइस प्रेफरेंसेस सेटिंग: सेटिंग्स में जाकर ‘Voice Preferences’ विकल्प के जरिए यूजर चैट खोलते ही ऑटोमैटिक वॉइस मोड में जा सकते हैं। यह विकल्प डिफॉल्ट रूप से बंद होता है और सिर्फ चैट टैब पर लागू होता है।
  • कॉल टैब में बदलाव: अगर कोई यूजर कॉल टैब में होता है, तो मेटा एआई का आइकन अपने आप वेवफॉर्म में बदल जाएगा और वॉइस चैट डिफॉल्ट रूप से शुरू हो जाएगी।

नई सुविधाएं और फ्लेक्सिबिलिटी

वॉइस मोड में कई कस्टमाइजेशन विकल्प दिए गए हैं। चैट इंटरफेस के केंद्र में कुछ Suggested Topics दिखाए जाएंगे ताकि यूजर्स बातचीत की शुरुआत आसानी से कर सकें। इसके अलावा, एक Collapse Icon भी ऊपर बाईं ओर होगा, जिससे वॉइस चैट को बैकग्राउंड में ले जाकर यूज़र कोई और ऐप खोल सकते हैं।

वॉइस चैट खत्म कैसे करें?

  • यूजर X बटन दबाकर वॉइस चैट समाप्त कर सकते हैं।
  • चैट इंटरफेस से बाहर निकलकर भी चैट बंद की जा सकती है।
  • अगर यूजर टेक्स्ट फील्ड में टाइपिंग शुरू कर दें तो चैट अपने आप टेक्स्ट मोड में बदल जाएगी।
  • अगर यूज़र को यह स्पष्ट नहीं हो कि वॉइस चैट अभी भी चल रही है या नहीं, तो वे नोटिफिकेशन अलर्ट या एंड्रॉयड के माइक्रोफोन इंडिकेटर से इसकी पुष्टि कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 1 अगस्त से हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना हो जाएगा महंगा