Haryana News: जन्मतिथि में हेराफेरी के आरोपों के चलते डब्ल्यूएफआई ने हरियाणा के पहलवान को किया निलंबित

0
74
Haryana News: जन्मतिथि में हेराफेरी के आरोपों के चलते डब्ल्यूएफआई ने हरियाणा के पहलवान को किया निलंबित
Haryana News: जन्मतिथि में हेराफेरी के आरोपों के चलते डब्ल्यूएफआई ने हरियाणा के पहलवान को किया निलंबित

दो राज्यों से बनवाएं गए जन्म प्रमाण पत्रों में अलग-अलग दर्शाई गई जन्मतिथि
(आज समाज) चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) द्वारा हरियाणा के एक पहलवान को निलंबित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पहलवान पर जन्मतिथि में हेराफेरी के आरोपों के चलते भारतीय कुश्ती महासंघ ने यह कार्रवाई की है। महासंघ को दीपांशु के दो राज्यों से जारी जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें उनकी जन्मतिथि अलग-अलग दर्शाई गई है।

जन्मतिथि में कथित हेराफेरी के आरोपों के चलते भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने हरियाणा के पहलवान दीपांशु को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इस बारे में डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पहलवान दीपांशु के दो अलग-अलग राज्यों से जारी जन्म प्रमाण पत्र मिले हैं। दोनों में जन्मतिथि अलग-अलग दर्शाई गई है। दोनों राज्यों से मिले प्रमाण पत्र की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

तीन साल कम की आयु, अनुचित लाभ लेने की कोशिश

भारतीय कुश्ती महासंघ की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि हरियाणा से जारी जन्म प्रमाण पत्र में दीपांशु की जन्मतिथि 16 अक्तूबर, 2006 दर्ज है, जबकि दिल्ली से जारी प्रमाण पत्र में 16 अक्तूबर, 2009 दर्ज है। इससे साफ है कि कि खिलाड़ी ने अपनी आयु में तीन वर्ष की कमी दर्शा कर अनुचित लाभ लेने की कोशिश की है। बताया गया है कि हरियाणा का जन्म प्रमाण पत्र रोहतक से जारी किया गया है।

नियमानुसार की जाएगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए संबंधित राज्य प्राधिकरणों को भेज दिया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती है दीपांशु को सभी आधिकारिक कुश्ती गतिविधियों से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। महासंघ ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 3 दिन तक बारिश का अलर्ट