West Bengal: दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

0
50
West Bengal
West Bengal: दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

TMC Leader Shot Dead In West Bengal, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बंदूकधारियों ने 38 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस नेता (Trinamool Congress leader) रज्जाक खान (Razzaq Khan) की गोली मारकर हत्या कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार वारदात गुरुवार रात भांगर (Bhangar) के चल्तबेरिया  (Chaltaberia area) में हुई। पुलिस ने बताया कि रज्जाक खान टीएमसी के कैनिंग पूर्व विधायक सौकत मोल्ला के करीबी सहयोगी थे। वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं

अधिकारी ने बताया कि टीएमसी पदाधिकारी की हत्या के मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने जब वारदात को अंजाम दिया उस समय रज्जाक खान पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने खान पर लगातार तीन गोलियां चलाईं और फिर उनकी हत्या कर दी।

चल्तबेरिया क्षेत्र के अध्यक्ष थे रज्जाक खान

रज्जाक खान टीएमसी के चल्तबेरिया क्षेत्र के अध्यक्ष थे और वह मरिचा इलाके में रहते थे। रज्जाक पार्टी विधायक सौकत मोल्लाह के करीबी माने जाते थे। घटना के बाद, कैनिंग पुरबा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक मोल्लाह ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) पर रज्जाक  खान की हत्या का आरोप लगाया। हालांकि पार्टी ने इसका खंडन किया है।

विधायक नौशाद सिद्दीकी के निर्देश पर हुई हत्या 

मोल्लाह ने कहा, विधायक नौशाद सिद्दीकी (MLA Naushad Siddiqui) के निर्देश पर आईएसएफ के गुंडों ने रज्जाक की हत्या कर दी। हम सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रज्जाक शुरू में भांगड़ के एक टीएमसी नेता अरबुल इस्लाम का करीबी था, लेकिन बाद में उसकी वफादारी मोल्लाह खेमे में चली गई।

ये भी पढ़ें : West Bengal: मुर्शिदाबाद से हिंदुओं को भागने पर मजबूर किया गया : सुवेंदु