Delhi Weather Update : दिल्ली में आज से बदल रहा मौसम, पूरा सप्ताह रहेगा बारिश का सिलसिला

0
73
Delhi Weather Update : दिल्ली में आज से बदल रहा मौसम, पूरा सप्ताह रहेगा बारिश का सिलसिला
Delhi Weather Update : दिल्ली में आज से बदल रहा मौसम, पूरा सप्ताह रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग का अनुमान एक अगस्त तक ऐसा ही रेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी निजात

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले कुछ दिन से राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में मानसून पर ब्रेक लगी हुई थी। बारिश न के बराबर हो रही थी और तेज धूप से गर्मी और तापमान में लगातार उछाल आ रहा था। लेकिन अब एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार आज से आने वाले दिन लोगों के लिए राहत भरे होंगे। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा। इससे तापमान में कमी आएगी और एक अगस्त तक ऐसा ही बना रहेगा।

पिछले कुछ दिन से गर्मी और उमस ने किया परेशान

ज्ञात रहे कि बारिश न होने के कारण दिल्ली एनसीआर में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जारी रही है। हालांकि तापमान 37 डिग्री से कम दर्ज किया जा रहा था लेकिन उमस के चलते गर्मी 45 डिग्री के बराबर महसूस हो रही थी। ऐसाा ही हाल शनिवार को भी हुआ। दिनभर आसमान साफ रहने व तेज धूप निकलने के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल रहा। लोग घर या दफ्तर से बाहर निकलते ही पसीने से तरबतर नजर आए। बीते 24 घंटे में हवा में नमी 89 से 53 फीसदी रही। दरअसल, मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के पास अटक गया है। ऐसे में उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश कम हो गई है। इससे दो दिन से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

आने वाले दिनों में कम रहेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इससे अधिकतम तापमान और नीचे गिरकर 30 से 32 डिग्री के बीच और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बुधवार को भी बारिश होगी और अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान एक डिग्री नीचे गिरकर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। दोनों दिन गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दोनों दिन अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : सामाजिक संस्थाएं समाज की रीढ़ : रेखा गुप्ता