Punjab Breaking News : पंजाब में नशा तस्करी हर हाल में राकेंगे : सीएम

0
91
Punjab Breaking News : पंजाब में नशा तस्करी हर हाल में राकेंगे : सीएम
Punjab Breaking News : पंजाब में नशा तस्करी हर हाल में राकेंगे : सीएम

कहा, नशा तस्करी से जुड़े किसी भी सफेदपोश को बख्शा नहीं जाएगा

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से दोहराया है कि वे प्रदेश को नशे से मुक्त करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में प्रदेश में नशा तस्करी नहीं होने दी जाएगी। जो कोई भी इससे जुड़ा होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह कितना भी सफेद पोश क्यों न हो।

युवाओं का जीवन बर्बाद करने वालों के लिए माफी नहीं

आज स्पष्ट किया कि राज्य सरकार नशे का कहर बरपाकर युवाओं की बबार्दी के लिए जिम्मेदार ‘जनरलों’ के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेगी। विधानसभा में युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के कारोबार को सरंक्षण देने वाले कई प्रभावशाली नेता पहले ही जेल में डाले जा चुके हैं। उन्होंने खुलासा किया कि इन नेताओं पर आरोप है कि वे सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नशा सप्लाई के लिए करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किसी ने भी इन रसूखदारों को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं दिखाई, परंतु उनकी सरकार ने ऐसा कर दिखाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन अपराधियों को ऐसी मिसाल-योग्य सजा दी जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी ऐसा जघन्य अपराध करने की हिम्मत न करे।

शिअद नेता मजीठिया पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेता बिक्रम मजीठिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूर्वजों की शक की विरासत को आगे बढ़ाते हुए पंजाब और इसके लोगों के पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मजीठिया के पूर्वजों ने जनरल डायर के लिए रात का भोज आयोजित कर इतिहास को कलंकित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती अकाली नेताओं ने सत्ता में रहते हुए नशे के व्यापार को सरंक्षण दिया, जिससे लाखों युवाओं की जिÞंदगी तबाह हो गई। उन्होंने कहा कि जबकि अन्य राज्यों में नशे की स्थिति कहीं अधिक भयावह है, फिर भी पंजाब को योजनाबद्ध तरीके से बदनाम किया गया।